दो घंटे की बारिश ने खोल दी नगर निगम व रेलवे प्रशासन के दावों की पोल, कैंट स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में जलजमाव से यात्री बेहाल
वाराणसी। बनारस में मानसून की एंट्री हो चुकी है। दो घंटे की बारिश ने नगर निगम और रेलवे के अधिकारियों के विकास कार्यों की पोल खोल कर रख दी। नगर निगम ने जहां सीवर सफाई के बड़े-बड़े दावे किए हैं। वहीं जरा सी बारिश ने निगम के सारे दावों को एक सिरे से नकार दिया है।
कैंट स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में रविवार को हुई बारिश के बाद जलजमाव हो गया। हालात यह रहे कि बारिश बंद होने के बाद भी घंटों यहां सीवर जाम रहा। सीवर जाम होने से जमीन से लगभग 2 फीट तक पानी लगा रहा। यात्री इसी पानी में से होकर अपने गंतव्य को जाते हुए नजर आये।
बताया जा रहा है कि सर्कुलेटिंग एरिया में सीवर से जाम होने से यहां जलजमाव हुआ है। जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस संदर्भ में यात्रियों का कहना रहा कि आज बारिश जबरदस्त हुई है। इसकी वजह से जल जमाव हुआ है।
वहीं एक स्थानीय नागरिक रमेश कुमार ने कहा कि वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन की प्रशासनिक अधिकारी बड़े-बड़े दावे करते हैं लेकिन यहीं पर सर्कुलेटिंग एरिया में जबरदस्त पानी भरा हुआ है। यहां से हजारों यात्री प्रतिदिन गुजर रहे हैं। आज तो बारिश हुई है लेकिन इसके पहले भी कई बार सर्कुलेटिंग एरिया में जल जमाव की वजह से काफी दिक्कतें होती रहती हैं। यह कब तक चलेगा, आखिरकार इसका जिम्मेदार कौन है, नगर निगम या तो कैंट रेलवे स्टेशन के प्रशासनिक अधिकारी, यह कह पाना मुश्किल है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।