छात्रा के आपत्तिजनक कमेंट को लेकर विद्यापीठ में दो गुट आपस में भिड़े, युवक ने तान दी पिस्टल, मची सनसनी

mgkvp
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर में गुरुवार को दो गुटों में जबरदस्त बवाल हुआ। बताया जा रहा है कि परिसर में कुछ बाहरी छात्र आ गए थे। जिसका विद्यापीठ के छात्रों ने विरोध किया। इस दौरान किसी ने एक छात्रा पर आपत्तिजनक कमेंट कर दिया, जो विवाद का कारण बन गया। देखते ही देखते दोनों पक्ष की ओर से काफी भीड़ जमा हो गई और हाथापाई शुरू हो गई। इसी दौरान एक युवक ने दूसरे पर पिस्टल तान दी। वहीं हाथापाई में घायल डिप्लोमा इन कन्नड़ के एक छात्र ने कहा कि मेरे ऊपर जानलेवा हमला हुआ है। 

mgkvp

बताया जा रहा है कि इसी मामले को लेकर कई छात्रों ने चीफ प्रॉक्टर ऑफिस पहुंचकर शिकायत की। घटना को लेकर कॉलेज कैंपस में अफरातफरी मची रही। इस घटना में कुछ छात्र घायल हुए हैं। घटना की सूचना पर एसीपी नीतू सिगरा थाने की फ़ोर्स के साथ पहुंची और पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

mgkvp

चीफ प्रॉक्टर अमिता सिंह ने बताया कि परिसर में कुछ बाहरी छात्र घुस आए थे। इस दौरान एक छात्रा ने अन्य छात्रों पर आपत्तिजनक कमेंट कर दिया। जिसे लेकर कैंपस में इस तरह की घटना हुई। इसी दौरान एक युवक ने दूसरे पर पिस्टल से तान दी। बताया जा रहा है घटना में कुछ छात्रों को थोड़ी बहुत चोट आई है। आगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। सीसीटीवी के जरिए आरोपियों को चिन्हित कर पुलिस के सहयोग से कार्रवाई की जाएगी।

एडीसीपी चद्रकांत मीणा ने बताया कि विद्यापीठ परिसर में दो गुटों के झड़प में एक छात्र के असलहा लहराने की घटना प्रकाश में आई है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपी को चिह्नित करने का प्रयास कर रही है। इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। इस मामले में एक तहरीर प्राप्त हुई है। झगड़े के मुख्य वजहों की जांच की जा रही है।

देखें विडियो-


 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story