मंडुवाडीह पुलिस के हत्थे चढ़े दो गैंगस्टर, पुलिस को काफी दिनों से थी तलाश 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मंडुवाडीह थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित दो अपराधियों, अकबर अली और संतोष कन्नौजिया, को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।

गिरफ्तारी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-8 के बाहर खाली पड़े टैक्सी स्टैंड परिसर से सटीक सूचना सूचना पर की गई। पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन, और सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने अकबर अली (28 वर्ष), निवासी वीडीए कॉलोनी, एकता नगर, चांदमारी, संतोष कन्नौजिया (29 वर्ष), निवासी ग्राम मडाव, थाना रोहनिया को गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। 

अकबर अली और संतोष कन्नौजिया के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, और गैंगस्टर एक्ट शामिल हैं। अकबर अली के खिलाफ 9 और संतोष कन्नौजिया के खिलाफ 3 मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विकास कुमार, राहुल सिंह, सुरेंद्र यादव, हेड कांस्टेबल सियाराम, और कांस्टेबल दीपक कुमार व विकास कुमार ने अहम भूमिका निभाई।

Share this story