वाराणसी में दो फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, दो युवतियों समेत 7 गिरफ्तार, विदेश में नौकरी के नाम पर युवाओं को बनाते थे निशाना 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर चलाए जा रहे फर्जी कंपनी व कॉल सेंटर का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। साइबर सेल और थाना चौक पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 2 कॉल सेंटर सीज कर अंतरराज्यीय गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ थाना चौक पर मुकदमा संख्या 106/2025 धारा 318(2), 319(2), 338, 339, 340(2) भा.दं.वि. के तहत कार्रवाई की जा रही है।

डीसीपी क्राइम सरवणन टी और एडीसीपी क्राइम नीतू काद्यान के पर्यवेक्षण में पुलिस और साइबर सेल ने कार्रवाई की। पुलिस ने मोती झील महमूरगंज और सिगरा के माधोपुर स्थित बीएसएनएल ऑफिस के पास संचालित दो कॉल सेंटरों में छापेमारी कर 7 लोगों को पकड़ा। इसमें दो युवतियां शामिल हैं। पुलिस ने रोहनियां थाना क्षेत्र के बच्छांव निवासी राकेश यादव, आदमपुर के जुगुलटोला मो. असलम, शिवधाम कॉलोनी निवासी राहुल गुप्ता, आदमपुर के नचनीकुआं निवासी अमित कुमार यादव और जुगुलटोला मच्छोदरी निवासी प्रियांशु प्रजापति को गिरफ्तार किया है। 

vns

पुलिस ने मौके से 1 लैपटॉप, 9 मोबाइल, 6 शिकायत दर्ज वाले कॉल डिटेल, 2 आधार कार्ड, 1 पैन कार्ड, 4 सिम कार्ड, 2 डेबिट कार्ड, 8 पासबुक, 10 चेकबुक, पासपोर्ट, 2 वीजा, 14 विज्ञापन संबंधी पंफलेट, 9 रजिस्टर-बुकलेट, 7 ऑफर लेटर, क्यूआर कोड और विजिटिंग कार्ड बरामद किए हैं। 

डीसीपी क्राइम ने बताया कि गिरोह के सदस्य लोगों को कॉल व विज्ञापनों के माध्यम से विदेश (टर्की, इजरायल, ओमान, कंबोडिया, अफ्रीकी देशों) में नौकरी का ऑफर देते थे। इसके लिए उनसे वीजा, पासपोर्ट, मेडिकल व फ्लाइट टिकट के नाम पर मोटी रकम वसूलते थे। पीड़ितों को फर्जी ऑफर लेटर, वीजा और टिकट थमा दिया जाता था। जब यात्री एयरपोर्ट पहुंचते तो पता चलता कि टिकट या वीजा फर्जी है।

उन्होंने बताया कि अंतरराज्यीय अपराधियों के लिंक मुंबई और दिल्ली में बैठे जालसाजों से भी जुड़े हुए हैं। पूछताछ के आधार पर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस टीम में साइबर सेल के निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय, उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार जायसवाल, हरिकेश यादव, अजय कुमार पांडेय, कांस्टेबल विराट सिंह, आदर्श आनंद सिंह, अंकित कुमार गुप्ता, रविश राय, शिवबाबू, अखिलेश सोनकर, चौक थाना के टीम में निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक भरत उपाध्याय, महिला उपनिरीक्षक मुन्नी कुमारी, हेडकांस्टेबल दिलीप कुमार सिंह, विनोद सरोज, निरंजन झा आदि शामिल रहे।

Share this story