शिवपुर से चोरी ट्रक पुलिस ने 36 घंटे के भीतर किया बरामद, गाजीपुर बेचने के लिए ले जाते समय दो गिरफ्तार
वाराणसी। कमिश्नरेट के शिवपुर थाने की पुलिस को चोरी किए ट्रक बरामद करने व आरोपियों को पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 36 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी वरुणा जोन श्याम नारायण सिंह ने इस घटना का रविवार को खुलासा किया।
प्रकरण के मुताबिक, शिवपुर थाना क्षेत्र के मीरापुर बसहीं के रहने वाले दीपांशु सिंह ने शुक्रवार को पुलिस के पास शिकयत दर्ज कराया कि दानपुर में पेट्रोल पम्प के पास कई महीनों से खड़ा ट्रक चोरी कर लिया गया है। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की। इसी दौरान पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से दो आरोपियों को रुस्तमपुर से गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही उक्त ट्रक व् उसमे से खोले गये 8 पहिये को भी बरामद किया।
गिरफ्तार आरोपी गोपाल पाल सारनाथ थाना क्षेत्र के आशापुर व अभय सिंह लालपुर पांडेयपुर थाना अंतर्गत विनोद विहार कॉलोनी के रहने वाले हैं। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 26 मार्च को अभय सिंह उसके पास उक्त ट्रक लेकर आया और बताया कि वह यह ट्रक चोरी करके लाया है। इसमें चेक करके जीपीएस निकालने और ट्रक को गाजीपुर में ले जाकर 1-2 दिन में बेचना है। ट्रक को तड़ीपार करते समय ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया।
गिरफ़्तारी करने वाली टीम
गिरफ़्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवपुर रतिशंक्र त्रिपाठी, उप निरीक्षक गौरव सिंह, उप निरीक्षक अनंत कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक संजय कुमार यादव, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार सिंह, कांस्टेबल बाल मुकुंद मौर्या व कांस्टेबल ज्ञानेंद्र यादव प्रमुख रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।