मिर्जामुराद में रिंग रोड पर दर्दनाक हादसा, ट्रक चालक की मौत, एनएचआई कर्मी घायल
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र में हरपुर गांव के पास रिंग रोड फेज-2 पर नेशनल हाईवे के ओवरब्रिज पर सोमवार भीषण सड़क हादसा हो गया। हरहुआ से रखौना की ओर तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक (हाईवा) ने सड़क किनारे खड़े पानी के टैंकर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि टैंकर से फूलों को पानी दे रहे एनएचआई के दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में मृतक की पहचान आजमगढ़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के हातिशपुर गांव निवासी सर्वेश कुमार चौहान (28 वर्ष) के रूप में हुई। सर्वेश गिट्टी उतारकर हरहुआ से रखौना की ओर जा रहा था। उसी दौरान हरपुर गांव के ओवरब्रिज के पास एनएचआई कर्मचारी ट्रैक्टर टैंकर से डिवाइडर पर लगे फूलों को पानी दे रहे थे। तेज रफ्तार ट्रक ने टैंकर को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रक के परखच्चे उड़ गए और चालक सर्वेश उसी में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया।
हादसे में एनएचआई के दो कर्मचारी, रोहित यादव (23 वर्ष, करधना, मिर्जामुराद) और पुनवासी हरिजन (50 वर्ष, बेनीपुर, मिर्जामुराद), गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही खजूरी चौकी इंचार्ज प्रीतम कुमार तिवारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घायल कर्मचारियों को तत्काल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
मृतक सर्वेश तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और ट्रक चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके पीछे पत्नी गुड्डन देवी, मां चंपा देवी, दो बेटियां सृष्टि (5 वर्ष) और परी (3 वर्ष) तथा एक बेटा तेज प्रताप (1 वर्ष) छोड़ गया है। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के भाई प्रवेश कुमार ने बताया कि मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

