मिर्जामुराद में चालक के झपकी आने से खड़ी ट्रक में पिकअप भिड़ी,  व्यापारी की मौत, दो घायल

ACCIDENT
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खजूरी स्थित नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की तड़के कानपुर से वाराणसी के लिए आ रही आम लदी पिकअप चालक के झपकी आने से खड़ी ट्रक में भिड़ गई। जिसमें पिकअप के केबिन में बैठे घटनास्थल पर ही एक व्यापारी की मौत हो गई। जबकि केबिन में फंसकर चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने घंटो मशक्कत के बाद केविन में फंसे शव को कब्जे में लेकर दोनों घायलों को इलाज हेतु ट्रामा सेंटर भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक, प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के बभनपुरा गांव निवासी पवन सोनकर (20) व प्रतापगढ़ जिले के कुंडा थाना अंतर्गत पिजौली गांव निवासी भैया राम साहू (38) नामक दोनों व्यापारी एक पिकअप पर आम लादकर वाराणसी के लिए जा रहे थे। इस दौरान मिर्जामुराद क्षेत्र के खजूरी स्थित नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की तड़के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा फुलताली निवासी पिकअप चालक प्रमोद यादव के झपकी आने से पहले से खड़ी ट्रक में भिड़ गई। जिसमें पिकअप के परखच्चे उड़ गये और सभी केबिन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गए। 

सूचना पर पहुंचे मय फोर्स सहित खजूरी चौकी इंचार्ज हरिनारायण शुक्ला ने ग्रामीणों के सहयोग से घंटों मशक्कत के बाद गंभीर रूप से तीनों घायलों को बाहर निकाला। जिससे केबिन में बैठे व्यापारी पवन सोनकर का घटनास्थल पर मौत हो गई। खजूरी चौकी इंचार्ज ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया  और दोनों घायलों को सरकारी एंबुलेंस से इलाज हेतु ट्रामा सेंटर भेज दिया। जहां भैया राम साहू की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा रहा। वह अपने पिता सुरेश सोनकर के साथ फल का व्यवसाय कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story