मिर्जामुराद में हाईवे पर भीषण हादसा, खड़े ट्रेलर में भिड़ी ट्रक, चालक की मौत

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर गांव के समीप नेशनल हाईवे-19 पर शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। ट्रक खड़े ट्रेलर से टकरा गई। इसमें ट्रक चालक की मौत हो गई। वहीं खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। 

वाराणसी से प्रयागराज की ओर जा रही एक ट्रक सड़क किनारे पहले से खड़ी कोयला लदी खराब ट्रेलर के पिछले हिस्से में जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए और चालक केबिन में फंस गया। घायल अवस्था में वह कराहता रहा लेकिन उसे निकाला नहीं जा सका। इससे उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मिर्जामुराद थाने के उपनिरीक्षक महेंद्र सरोज ने क्रेन की सहायता से शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक चालक की पहचान तहबीर सिंह (40) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद के शमशाबाद गांव का निवासी था। वह झारखंड से सीमेंट लादकर लखनऊ की ओर जा रहा था। हादसे में घायल खलासी भीम सिंह (41) को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और उसे इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।

Share this story