नौकरी न मिलने से परेशान युवक राजघाट पुल के ऊपर चढ़ा, किया हंगामा, परिजनों ने बचाई जान
राजघाट पुल के लोहे के गार्डर पर युवक के चढ़ने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। रामनगर थाने के सूजाबाद चौकी की पुलिस और ट्रैफिक पुलिस उसे नीचे उतरने के लिए कहती रही, लेकिन नवीन ने किसी की नहीं सुनी। जैसे ही परिजन पहुंचे और उसे समझाने लगे, वह और आक्रामक हो गया और अपना सिर गार्डर पर जोर-जोर से मारने लगा।
परिजनों ने जब पुलिस से मदद मांगी, तो पुलिस ने मामला आदमपुर थाने का होने की बात कही, लेकिन आदमपुर की पुलिस मौके पर मौजूद नहीं थी। इसके बाद परिजनों ने खुद ही नवीन को नीचे उतारने का प्रयास किया और उसे सफलतापूर्वक बचा लिया।
नवीन के परिजनों के अनुसार, वह पिछले कई दिनों से डिप्रेशन में था। नवीन के बड़े भाई प्रवीण और गांव के रहने वाले कृष्ण कुमार ने बताया कि नवीन नौकरी की तैयारी कर रहा था, लेकिन लगातार असफलता मिलने के कारण वह मानसिक तनाव में था। उसकी नींद भी कई दिनों से पूरी नहीं हुई थी, और वह बार-बार कहता था कि कब तक भाई से पैसे लेता रहूंगा। फिलहाल, परिजन उसे लेकर घर चले गए हैं और उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।