माथे पर त्रिपुंड, मंत्रोच्चार की गूंज... श्री काशी विश्वनाथ धाम में मनाई गयी आदिगुरू शंकराचार्य की जयंती

Shankaracharya jayanti
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। वैशाख माह के शुक्ल पक्ष पंचमी के अवसर पर रविवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर (Shri Kashi Vishwanath Dham) में संत शिरोमणि आदि गुरु शंकराचार्य (Aadiguru Shankracharya) की जयंती मनाई गयी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास (Shri Kashi Vishwanath Dham Nyas) के सदस्यों के ओर से आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर भगवान शंकराचार्य की शास्त्रोक्त आराधना की गई। 

न्यास के सदस्यों ने शंकराचार्य भगवान की मंत्रोच्चार सहित आरती कर त्रिपुण्ड अभिषेक किया गया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के विद्वान अर्चक पं० श्रीकांत मिश्र एवं अन्य सहायकों द्वारा विधि विधान पूर्वक समस्त अनुष्ठान संपन्न कराए गए। न्यास के सदस्य प्रो० ब्रजभूषण ओझा एवं पं० दीपक मालवीय, न्यास के अधिकारीगण अपर मुख्य कार्यपालक निखिलेश कुमार मिश्र, एसडीएम शंभू शरण, ओएसडी उमेश प्रताप सिंह तथा अन्य कार्मिकों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति में पूजन संपन्न किया गया। 

Shankaracharya jayanti

इस अवसर पर मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा (Shri Kashi Vishwanath Dham CEO Vishwabhushan Mishra) ने बताया कि आज सायंकाल में धाम स्थित भगवान शंकराचार्य जी की प्रतिमा पर शंकराचार्य कृत स्त्रोतों के सस्वर पाठ द्वारा सांध्य अर्चना भी की जाएगी। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने यह भी बताया कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास समस्त सनातन पर्वों को धाम में उल्लासपूर्वक मनाए जाने तथा समस्त सनातन महापुरुषों, संतों, महात्माओं एवं अवतारों की सतत् आराधना के उत्सव आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है। सनातन लोकचेतना को स्फूर्त एवं जीवंत रखने में न्यास को मंदिर के दायित्व का भान है एवं न्यास इस दायित्व के सुचारू निर्वहन हेतु सजग एवं तत्पर है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story