दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती में आतंकी हमले के मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि, दीपदान कर मृत आत्माओं की शांति के लिए की प्रार्थना  

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान दीपदान कर मृत आत्माओं की शांति के लिए मां गंगा और बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की गई। साथ ही आतंक के खिलाफ एकजुटता का भी संदेश दिया। 

vns

गंगा सेवा निधि द्वारा आयोजित इस विशेष श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मां गंगा की आरती करने वाले सात प्रमुख अर्चकों ने दीपदान कर मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। उपस्थित जनसमूह ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को नमन किया और आतंक के विरुद्ध एकजुटता का संदेश दिया।

vns

गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, संस्थापक सदस्य इंदु शेखर शर्मा और सचिव हनुमान यादव के साथ ही घाट पर मौजूद हजारों श्रद्धालु एवं स्थानीय नागरिकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

vns

https://youtu.be/i363YG0GAOc

Share this story