नक्सली हमले में शहीद जवानों को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि, मां गंगा से शहीदों की आत्मा की शांति के लिए की गई प्रार्थना

Van
वाराणसी। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को धर्म की नगरी काशी में श्रद्धालुओं ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती के दौरान श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गंगा आरती के पूर्व शहीदों की आत्मा की शांति के लिए मां गंगा के पूजन के साथ दीपदान किया गया। वही गंगा पूजन के पश्चात हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने एक साथ 2 मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों को नमन किया। 
Vns
गौरतलब है कि बुधवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में हुए नक्सली हमले में 10 जवान शहीद हो गए थे। नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। वही धर्म की नगरी काशी में शहीदों की आत्मा की शांति के लिए मां गंगा से प्रार्थना की गई। इस मौके पर गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, सचिव हनुमान यादव समेत 7 आर्चको के साथ बड़ी संख्या में देश और विदेश से आए श्रद्धालुओ ने श्रद्धांजलि अर्पित कर मां गंगा से शहीदों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।
Vns
Vns
Vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story