काशी के अस्सी घाट पर हाथरस के मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की हुई कामना

hathras accident
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। हाथरस हादसे में जान गंवाने वाले 100 से अधिक मृतकों को वाराणसी में श्रद्धांजलि दी गई है। काशी के अस्सी घाट पर जय मां गंगा सेवा समिति की ओर से आयोजित होने वाली मां गंगा की आरती में मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई। 

hathras accident

हाथरस की घटना को लेकर काशी में शोक की लहर है। जिसने भी इस घटना के बारे में सुना, उसका हृदय घायलों व मृतकों के प्रति द्रवित हो गया। सभी ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा। मां गंगा से मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की एवं जो लोग भर्ती हैं उन्हें मां गंगा जल्द स्वस्थ करें इसकी प्रार्थना की।

hathras accident

अस्सी घाट जय मां गंगा सेवा समिति के सदस्य श्रवण मिश्रा ने कहा कि देश में यह सबसे बड़ी घटना है कि एक साथ 120 लोगों का निधन हो गया और करीब 100 से अधिक लोग घायल है।

hathras accident

उन्होंने कहा कि आज हमने मां गंगा से प्रार्थना की है कि जिन लोगों का निधन हुआ है उनकी आत्मा को शांति मिले और जो लोग घायल है वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो। उन्होंने यह भी कहा कि हम सरकार से अपील करते हैं कि इस मामले की पूरी जांच हो और जो भी दोषी पाया जाए उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story