काशी के अस्सी घाट पर हाथरस के मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की हुई कामना
वाराणसी। हाथरस हादसे में जान गंवाने वाले 100 से अधिक मृतकों को वाराणसी में श्रद्धांजलि दी गई है। काशी के अस्सी घाट पर जय मां गंगा सेवा समिति की ओर से आयोजित होने वाली मां गंगा की आरती में मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई।
हाथरस की घटना को लेकर काशी में शोक की लहर है। जिसने भी इस घटना के बारे में सुना, उसका हृदय घायलों व मृतकों के प्रति द्रवित हो गया। सभी ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा। मां गंगा से मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की एवं जो लोग भर्ती हैं उन्हें मां गंगा जल्द स्वस्थ करें इसकी प्रार्थना की।
अस्सी घाट जय मां गंगा सेवा समिति के सदस्य श्रवण मिश्रा ने कहा कि देश में यह सबसे बड़ी घटना है कि एक साथ 120 लोगों का निधन हो गया और करीब 100 से अधिक लोग घायल है।
उन्होंने कहा कि आज हमने मां गंगा से प्रार्थना की है कि जिन लोगों का निधन हुआ है उनकी आत्मा को शांति मिले और जो लोग घायल है वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो। उन्होंने यह भी कहा कि हम सरकार से अपील करते हैं कि इस मामले की पूरी जांच हो और जो भी दोषी पाया जाए उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।