श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आम दर्शनार्थियों का ट्रायल, काशीवासियों को अब मिलेगा अलग द्वार से दर्शन, लोकल पब्लिक की समस्या होगी समाप्त
इससे पहले शनिवार और शुक्रवार को ट्रायल हुआ था। शुक्रवार को बारिश के चलते ट्रायल पूरा नहीं हुआ, लेकिन शनिवार को सफल ट्रायल पूरा किया गया था।
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के CEO विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि ट्रायल में ध्यान दिया गया है कि वाराणसी के लोकल भक्तों को लाइन में ज्यादा देर तक न रहना पड़े। तेजी से लाइन आगे बढ़े और दर्शन ठीक से हो।
बताया जा रहा है कि ब्रह्म मुहूर्त में बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाने वाले नेमी भक्तों की जल्दबाजी के चलते आम भक्तों को काफी दिक्कत होती है। बड़े बुजुर्ग और महिलाएं सबको पीछे करते हुए वे आगे बढ़ते जाते हैं। इससे आम भक्तों को परेशानी होती है। लेकिन इस नई व्यवस्था से इन परेशानियों का अंत होने वाला है।
इस व्यवस्था के बाद काशीवासियों का बाबा विश्वनाथ पर जल चढ़ाना और दर्शन करना काफी सुगम हो जाएगा। यहां भक्तों को सिर्फ एक ही बात का ध्यान रखना है कि वो दर्शन के लिए आने से पहले अपना आधार कार्ड या फिर कोई लोकल आईडी जरूर अपने साथ में लेकर रखें। गेट पर इसी को चेक कर एंट्री दी जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।