एसी-ई बसों में सस्ता सफर, सिटी बसों के बराबर होगा किराया
वाराणसी। शहर में चलने वाली एसी-ई बसों का किराया सिटी बसों के बराबर होगा। सिटी ट्रांसपोर्ट के बेड़े में मार्च तक 100 ई-बसें जुड़ जाएंगी। इसमें 10 छोटे साइज की एसी बसें गोदौलिया-चौक-मैदागिन मार्ग पर संचालित होंगी। ऐसे में यात्रियों को एसी बसों में भी सस्ती यात्रा का मौका मिलेगा।
कैंट रोडवेज बस स्टेशन से सारनाथ, कैंट से चौबेपुर मार्कंडेय महादेव मंदिर, स्वर्वेद मंदिर, कैंट से बाबतपुर एयरपोर्ट, पिंडरा और कैंट से राजघाट, नमो घाट, कैंट से लंका, गोदौलिया, बाबा काल भैरव मंदिर और कैंट से रामनगर किला और कैंट से चोलापुर तक इलेक्ट्रिक बसों में यात्री सफर कर सकेंगे।
यात्री अभी जितना किराया साधारण सिटी बसों का देते हैं, उतना ही किराया याज्ञियों से ई-बसों से भी लिया जाएगा। सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेड लिमिटेड के एमडी गौरव वर्मा ने बताया कि अखरी बाईपास, कैंट व सारनाथ के पास चार्जिंग स्टेशन भी बनेंगे। इलेक्ट्रिक बसें एक बार चार्ज होने के बाद 250 किलोमीटर तक जाएंगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।