ट्रामा सेंटर के प्रभारी सौरभ सिंह पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप, कांग्रेस ने 48 घंटे में कार्रवाई करने की मांग
Updated: Sep 14, 2023, 15:43 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत गुरुवार की दोपहर महानगर कांग्रेस कमेटी वाराणासी के तत्वावधान में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय गेट पर काफी सख्या में पुलिस बल तैनात किया गया । प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे ने बताया कि पिछले एक हफ्ते पूर्व कांफ्रेंस के माध्यम से छह पन्ने का आरोप पत्र जारी किया गया था।
आरोप पत्र में ट्रामा सेंटर के प्रभारी सौरभ सिंह के ऊपर अपने पद का दुरुपयोग कर अपने रिश्तेदारों को सीधा लाभ पहुंचाने का कार्य कारित करते हुए सरकारी धन का लूट किया गया। बीएचयू के कुलपति के शहर से बाहर रहने के कारण चीफ प्राक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कांग्रेस पदाधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन दो दोनो के अंदर पूरे प्रकरण की जांच कमेटी की घोषणा नही करता हैं, तो बनारस कांग्रेस के लोग उग्र आंदोलन के लिये बाध्य होंगे।
इस अवसर पर राघवेन्द्र चौबे, दुर्गाप्रसाद गुप्ता, अजय सिंह शिवजी, पंकज चौबे, जनार्दन शांडिल्य, रोहित दुबे, परवेज खां, विवेक यादव, मोहम्मद उजैर, विनीत चौबे, किशन यादव, गुरु प्रसाद, रामजी गुप्ता, नसीम अहमद, जमील अंसारी, मंगलेश सिंह, शिवेन्द्र मिश्रा, कृष्णा गौड़, विकास पाण्डेय, कृष्णा, मदन, विवेक, संतोष पाण्डेय, समेत दर्जनों लोग शामिल रहे।

