परिवहन निगम ने की सावन की विशेष तैयारी, दो दर्जन बसें रिजर्व, बस स्टैंड पर सुजाई देगा भजन 

vns
WhatsApp Channel Join Now

- यात्रियों को बसों को जानकारी देने के लिए एनाउंसमेंट के बीच बजेगा भोलेनाथ का भजन 
- सावन में काशी में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़, सुगम होगी शिव भक्तों की यात्रा 
- श्रद्धालुओं की मदद और निगरानी के लिए लगाए जाएंगे वालंटियर, होगी सहूलियत 

 

रिपोर्टर- राजेश अग्रहरि 
वाराणसी।
सावन को लेकर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने विशेष तैयारी की है। शिवभक्तों के लिए दो दर्जन बसों को रिजर्व किया गया है। वहीं कैंट स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय बस स्टैंड पर एनाउंसमेंट कर यात्रियों को सही जानकारी देने के साथ ही भगवान शिव के भजन भी बजाए जाएंगे। निगम बाबा विश्वनाथ के दर्शन को काशी आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के जतन कर रहा है। 


सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी, वालंटियर की संख्या बढ़ी
क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक बीके श्रीवास्तव ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरों के जरिये निगरानी की जाएगी। इसके अलावा वालंटियरों की संख्या में भी इजाफा कर किया जाएगा। सावन में श्रद्धालुओं को वालंटियर बसों की सही जानकारी के साथ श्रद्धालुओं के लिए किए गए व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे। मौजूदा समय में वाराणसी से प्रयागराज मार्ग पर 150 बसों का संचालन करवाया जा रहा है, सावन में यात्रियों की संख्या में इज़ाफा हो जाता है। ऐसे में पहले से ही करीब दो दर्जन बस को रिजर्व करके रखा गया है। 

vns
बाबा विश्वनाथ के दर्शन को आएंगे लाखों शिवभक्त 
क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक ने बताया कि काशी नगरी में परिवहन निगम ने पूर्व में बस स्टेशन पर एनाउंसमेंट सिस्टम से ॐ नमः शिवाय मंत्र सुनाया जाता है। इस बार सावन शुरू होते ही ॐ नमः शिवाय के मंत्र के साथ शिव भक्ति के गीतों को संचालित करवाया जाएगा, जिससे स्टेशन परिसर में भक्तिमय माहौल रहेगा। बताया कि सावन के महीने में श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में शिवभक्त वाराणसी पहुंचे है और रेलवे के बाद सबसे ज्यादा श्रद्धालु बसों से यात्रा करते है। ऐसे में श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम हो इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story