किन्नर हत्या कांड का खुलासा, कछवां में हत्या कर शव मिर्जामुराद में फेंका, 3 गिरफ्तार, 3 की तलाश जारी

transgender murder
WhatsApp Channel Join Now

मीरजापुर/वाराणसी। कछवां थाना पुलिस ने किन्नर हत्या कांड का में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही तीन की अभी तलाश कर रही है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त वाहन और मृतक का मोबाइल भी बरामद किया है। इसके खुलासा एसपी सिटी नितेश सिंह ने पुलिस लाइन में शुक्रवार को किया। गिरफ्तार किए गए आरोपी कछवां थाना क्षेत्र के निवासी हैं, जिनकी उम्र करीब 20 साल है और वे मृतक के परिचित थे।

हत्या के पीछे दो किन्नर गुटों के बीच इलाके को लेकर विवाद की बात सामने आई है। मृतक चंदन पटेल उर्फ चांदनी का दूसरे गुट से विवाद हुआ था, जिसके बाद शहनाज गैंग ने बदला लेने के लिए उसे निशाना बनाया। चांदनी को एक आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के बहाने बुलाया गया था। उसे ऑटो में बिठाकर ले जाया गया, जहां उसकी बेरहमी से पिटाई की गई और फिर उसकी हत्या कर दी गई। शव को छिपाने के लिए उसे कछवां और मिर्ज़ामुराद थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर एक पुराने कुएं में फेंक दिया गया।

मृतक की मां, चमेली देवी, ने 14 सितंबर को कछवां थाने में अपने बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। 18 सितंबर को पुलिस ने मृतक का शव कुएं से बरामद किया। जांच के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों रिक्तिक मौर्या, विशाल सरोज, और अजय मौर्या को गिरफ्तार कर लिया। तीन अन्य आरोपियों, जिनमें शहनाज भी शामिल है, की तलाश जारी है। गिरफ्तारियों के बाद पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए सभी को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story