वाराणसी-लखनऊ रूट पर तेज गति से रफ्तार भरेंगी ट्रेनें, जल्द तय होगा सफर

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। गोविंद नगर से बभनान और देवरिया सदर से भटनी रेलखंड पर ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नल सिस्टम लगाने का काम अंतिम चरण में है। अगले महीने प्री-इंटरलॉकिंग और नान इंटरलॉकिंग का काम कराया जाएगा। इसके बाद वाराणसी और गोरखपुर से लखनऊ रूट पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ जाएगी। 

ट्रेनों की गति 130 किलोमीटर प्रति घंटा करने के लिए छपरा से बाराबंकी के बीच ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नल सिस्टम लगाने का काम अंतिम चरण में है। रेल प्रशासन ने इस कार्य को अंतिम रूप देने के लिए यातायात ब्लॉक मांगा है। माना जा रहा है कि अगले महीने दोनों ही रेलखंडों पर काम के लिए तिथि मिल जाएगी। इस दौरान कुछ ट्रेनें निरस्त की जाएंगी और ज्यादातर ट्रेनों का मार्ग बदलेगा या शॉर्ट टर्मिनेट कर उन्हें बीच के स्टेशनों से चलाया जाएगा।  
 

गोमती नगर निरस्त रहेगी बंगलुरू स्पेशल 
बंगलुरू से लखनऊ के गोमती नगर जाने वाली स्पेशल ट्रेन 30 जून को आंशिक रूप से निरस्त रहेगी। इस ट्रेन का संचालन बंगलुरू से वाराणसी के बीच ही होगा। बंगलुरू से 30 जून को चलने वाली यह ट्रेन बनारस से गोमती नगर तक निरस्त रहेगी।

Share this story