मालगाड़ी का इंजन फेल होने से जहां-तहां खड़ी रही ट्रेनें, दो घंटे लेट पहुंची वंदेभारत 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अयोध्या-वाराणसी रेलखंड के बिलवाई स्टेशन के पास रविवार की मालगाड़ी का इंजन फेल हो गया। इसके चलते पटना-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से कैंट स्टेशन पहुंची। वहीं इस रूट की अन्य ट्रेनें भी जहां-तहां खड़ी हो गई। 

रेल अधिकारियों के अनुसार मेन लाइन पर मालगाड़ी का इंजन फेल हो गया। इस वजह से इस रूट की 6 से 7 ट्रेनों का परिचालन प्रभआवित हो गया। हालांकि लगभग 35 मिनट बाद इंजन की खराबी दूर करते हुए लाइन चालू कराया गया। 

मालगाड़ी का इंजन फेल होने की वजह से ट्रेन संख्या 22346 पटना-लखनऊ वंदे भारत अपने निर्धारित समय से एक घंटे 55 मिनट की देरी से रात 10 बजे कैंट स्टेशन पहुंची। इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story