राजघाट पुल पर आज से आवागमन शुरू, अब पीपा पुल बनने के बाद होगी मरम्मत
वाराणसी। राजघाट पुल पर मरम्मत कार्य को लेकर की गई अस्थायी बैरिकेडिंग हटाए जाने के बाद शनिवार से पुल को आवागमन के लिए खोल दिया गया है। 23 दिसंबर की रात से राजघाट पुल के दोनों ओर नमो घाट और पड़ाव चौराहा पर सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग की गई थी, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा था।

लोक निर्माण विभाग के अनुसार, 24 और 25 दिसंबर को मरम्मत कार्य किया गया, हालांकि शुक्रवार सुबह कार्य नहीं हो सका। अधिकारियों ने बताया कि अब पीपा पुल के निर्माण के बाद ही राजघाट पुल की व्यापक मरम्मत कराई जाएगी। पीपा पुल बनने से भारी वाहनों का दबाव कम होगा, जिससे मरम्मत कार्य सुचारू रूप से किया जा सकेगा।
राजघाट पुल पर आवागमन बाधित होने के कारण शहर में यातायात का दबाव काफी बढ़ गया था। रामनगर किला मार्ग से सामनेघाट पुल तक छोटे वाहनों की लंबी कतारें लग रही थीं। 15 से 20 मिनट की दूरी तय करने में लोगों को 40 से 50 मिनट तक का समय लग रहा था। पुल बंद रहने का असर ऑनलाइन सेवाओं पर भी पड़ा। कई ऑनलाइन कंपनियों ने डिलीवरी सेवा अस्थायी रूप से बंद कर दी थी। ई-फूड डिलीवरी और ई-कॉमर्स कंपनियों की सेवाएं प्रभावित रहीं, जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।

रेलवे प्रशासन और यातायात पुलिस ने भी स्थिति पर नजर बनाए रखी। अधिकारियों के अनुसार, प्रतिदिन लगभग 90 हजार ट्रेन यात्रियों की आवाजाही होती है, ऐसे में पुल पर यातायात व्यवस्था सुचारू रखना बेहद आवश्यक है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मरम्मत कार्य के दौरान वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और यातायात नियमों का पालन कर सहयोग करें।

