बनारस के प्रमुख चौराहों पर जाम से मिलेगी निजात, यातायात निगरानी कमेटियों का होगा गठन, अतिक्रमण और अवैध पार्किंग पर लगेगी लगाम 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर के प्रमुख चौराहों पर जाम की समस्या से निजात मिलेगी। यातायात निगरानी कमेटियों के जरिये अतिक्रमण, अवैध पार्किंग आदि की समस्याओं पर लगाम लगाई जाएगी। पहले चरण में वाराणसी के 20 प्रमुख चौराहों पर यातायात निगरानी कमेटी गठित करने का निर्णय लिया। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने इसको लेकर व्यापारियों संग मीटिंग की। 

बैठक में व्यापारियों ने बताया कि अवैध पार्किंग और अतिक्रमण के कारण आए दिन जाम की स्थिति बन जाती है, जिससे आम लोगों के साथ-साथ व्यापारिक गतिविधियां भी प्रभावित होती हैं। इस पर पुलिस आयुक्त ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि समस्याओं के समाधान के लिए ठोस और व्यावहारिक कदम उठाए जाएंगे।

123

यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शहर के प्रमुख चौराहों जैसे मैदागिन, गोदौलिया, दशाश्वमेध, मदनपुरा, लक्सा, चौक, कबीरचौरा सहित कुल 20 स्थानों पर 5-5 सदस्यीय यातायात निगरानी कमेटी बनाई जाएगी। इन कमेटियों में स्थानीय व्यापारी, समाजसेवी और पुलिस प्रतिनिधि शामिल होंगे।

कमेटी का मुख्य कार्य अपने-अपने क्षेत्र में यातायात व्यवस्था पर नजर रखना, अवैध पार्किंग, अतिक्रमण, जाम की स्थिति और असामाजिक गतिविधियों की जानकारी पुलिस को देना होगा। इसके साथ ही यातायात संबंधी समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए सुझाव भी पुलिस प्रशासन को उपलब्ध कराए जाएंगे।

पुलिस आयुक्त ने व्यापारियों से अपील की कि वे यातायात नियमों का स्वयं पालन करें और आम नागरिकों को भी इसके लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि पुलिस और नागरिकों के सहयोग से ही शहर को जाम मुक्त और सुरक्षित बनाया जा सकता है।

Share this story