बनारस की सड़कों पर प्रचंड धूप में आवागमन हुआ कम तो समाप्त हुआ ट्रैफिक जाम, यातायात कंट्रोल रूम में शिकायतें हुईं कम

Varanasi Weather
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर में गर्मी अपने प्रचंड स्तर पर है। ऐसे में लोग अपने घरों से निकलने से झिझक रहे हैं। प्रचंड धूप के में लोग अत्यधिक आवश्यकता होने पर ही लोग अपने गंतव्य को जा रहे हैं। 

Varanasi Weather

शहर में आवगम कम हुआ तो, ट्रैफिक पर लोड भी कम हुआ। नतीजन काशीवासियों को छुटकारा मिल गया। दोपहर के समय लंका, मैदागिन, विश्वेश्वरगंज मंडी, नई सड़क, गिरजाघर, चेतगंज, पांडेयपुर, पहाड़िया, अर्दली बाजार, मंडुवाडीह आदि क्षेत्रों से जाम की समस्या समाप्त हो गई है। ऐसे में यातायात पुलिस के कंट्रोल रूम में जाम को लेकर आने वाली शिकायतें भी कम हो गई हैं। 

Varanasi Weather

चौकाघाट पर कार्यरत यातायात पुलिसकर्मी नरेश सिंह ने बताया कि सुबह 10 बजे ही धूप इतनी तल्ख लग रही कि जैसा दोपहर 1 से 2 के बीच में होता है। धूप के कारण लोग दोपहर में घर से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं। प्रमुख बाजारों में वाहनों का दबाव 70 फीसदी तक कम हो गया है। प्रमुख मंडियों में सुबह और शाम के समय खरीदारी हो रही है। पहले सुबह से लेकर दोपहर और शाम तक वाहनों के लगातार दबाव के चलते बाजारों में जाम की समस्या रहती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है।

Varanasi Weather

यातायात पुलिसकर्मियों के अनुसार, दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रह रहा है और शाम के समय अचानक से भीड़ बढ़ रही है। गंगा घाटों की ओर जाने वाले मार्गों और प्रमुख मंडियों में शाम के समय ज्यादा दबाव रह रहा है। एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि जाम की समस्या से संबंधित अब शिकायतें नहीं के बराबर है।

Varanasi Weather

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story