कज्जाकपुरा आरओबी से 10 दिसंबर के बाद आवागमन शुरू होने की उम्मीद, चल रहा फीनिशिंग का काम 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कज्जाकपुरा आरओबी का फीनिशिंग कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। 10 दिसंबर के बाद इसे आम जनता के लिए खोल दिए जाने की उम्मीद है। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर सेतु निगम ने पुल की लोड टेस्टिंग शुरू कर दी है। डीएम ने बताया कि फीनिशिंग पूरी होते ही आरओबी को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा, जबकि शेष औपचारिकताएं बाद में पूरी की जाएंगी।

सेतु निगम के अधिकारियों के अनुसार आरओबी पर फीनिशिंग व लोड टेस्टिंग तेजी से चल रही है और कुछ ही दिनों में सभी प्रक्रियाएं पूरी हो जाएंगी। इसके चालू होने से लोगों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। वर्षों से लंबित इस आरओबी को लेकर स्थानीय लोगों की मांग लगातार बढ़ रही थी। पुल खुलने के बाद गाजीपुर से वाराणसी आने वाले वाहनों को शहर में प्रवेश करते ही जाम से जूझना नहीं पड़ेगा, जिससे यात्रा समय में भी कमी आएगी।

हाल ही में नगर निगम की कार्यकारिणी बैठक में इस आरओबी का नाम बाबा लाटभैरव के नाम पर रखने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि पुल का संचालन शुरू होते ही आवागमन सुगम होगा और आसपास के क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।

Share this story