सावन में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए वाराणसी में ट्रैफिक डायवर्जन लागू, ये रूट नो व्हीकल जोन
वाराणसी। सावन माह की शुरुआत के साथ ही काशी में कांवड़ यात्रा और शिवभक्तों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए वाराणसी यातायात पुलिस ने शहर में विशेष ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया है। सुरक्षा, सुविधा और सुचारु यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 11 जुलाई से 9 अगस्त तक सात प्रमुख रूटों पर हर सप्ताह 72 घंटे का "नो व्हीकल जोन" घोषित किया गया है। इन मार्गों पर शनिवार सुबह 8 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे तक वाहनों का संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
नो व्हीकल जोन वाले मार्ग
बेनिया रामापुरा खारी कुआं जंगमबाड़ी गोदौलिया
गुरुबाग तिराहा लक्सा रामापुरा
मैदागिन गोदौलिया
पियरी चौकी बेनिया तिराहा
ब्राडवे अग्रसेन सोनारपुरा मदनपुरा गोदौलिया
सुजाबाद भदऊचुंगी विशेश्वरगंज मैदागिन
लंका सामने घाट
इन मार्गों पर किसी भी प्रकार के वाहनों की आवाजाही शनिवार से मंगलवार तक प्रतिबंधित रहेगी। अन्य दिनों में सामान्य यातायात बहाल रहेगा।
बाहरी वाहनों पर प्रतिबंध
डीसीपी ट्रैफिक के अनुसार कांवड़ यात्रा और भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए बाहरी चार पहिया और भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे सभी वाहन रिंग रोड या वैकल्पिक मार्गों से अपने गंतव्य तक जाएंगे।
गाजीपुर मऊ आजमगढ़ जौनपुर से आने वाले वाहन संदहा हरहुआ रखौना ओवरब्रिज परमपुर अंडरपास कपसेठी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगे
प्रयागराज से आने वाले वाहन एनएच 2 से रखौना अंडरपास और रिंग रोड के माध्यम से वाराणसी शहर से बाहर जाएंगे
चंदौली सोनभद्र मिर्जापुर से आने वाले वाहन भी रिंग रोड होते हुए निर्धारित मार्गों से गंतव्य तक भेजे जाएंगे
भारी वाहनों का डायवर्जन
जौनपुर लखनऊ प्रयागराज जाने वाले भारी वाहन चंदवक चौराहा से डायवर्ट कर मोहांव बाबतपुर के रास्ते भेजे जाएंगे
चंदौली से प्रयागराज कानपुर जाने वाले वाहन टेंगरा मोड़ से नारायनपुर चुनार मिर्जापुर होते हुए नैनी की ओर भेजे जाएंगे
अगर कोई भारी वाहन बाबतपुर पहुंचता है तो उसे पलहीपट्टी गोसाईपुर मोहांव होकर चंदवक भेजा जाएगा
रोडवेज और निजी बसों के लिए निर्देश
प्रयागराज मिर्जापुर से आने वाली बसें मोहनसराय से गंगापुर अकेलवा होते हुए चांदपुर चौराहा तक आ सकेंगी
गाजीपुर आजमगढ़ जौनपुर से आने वाली बसें हरहुआ गिलट बाजार शिवपुर चुंगी सेंट्रल जेल फुलवरिया होते हुए लहरतारा से होकर जाएंगी
जौनपुर से आने वाली बसें बाबतपुर हरहुआ तरना गिलट बाजार भोजूबीर जेपी मेहता चौराहा अम्बेडकर चौराहा होते हुए मिंट हाउस और कटिंग मेमोरियल स्कूल तक जाएंगी
हल्के वाहनों के लिए मार्ग
प्रयागराज की ओर से आने वाले हल्के वाहन कछवारोड राजातालाब मोहनसराय बाईपास से नगर क्षेत्र में चितईपुर भिखारीपुर नरिया बीएलडब्लू गेट होते हुए मंडुवाडीह तक पहुंच सकेंगे
ई रिक्शा और ऑटो के वैकल्पिक मार्ग
रूट 1 गोलगड्डा लकड़मंडी अमर उजाला लहुराबीर कबीरचौरा मैदागिन विशेश्वरगंज चौकाघाट
रूट 2 लहुराबीर जयसिंह चौराहा मलदहिया साजन सिगरा रथयात्रा महमूरगंज मंडुवाडीह सुंदरपुर नरिया
मालवीय चौराहा लंका
रूट 3 लंका नरिया सुंदरपुर भिखारीपुर बीएलडब्लू मंडुवाडीह लहरतारा कैण्ट स्टेशन
रूट 4 लंका नरिया सुंदरपुर भिखारीपुर बीएलडब्लू मंडुवाडीह लहरतारा चांदपुर वापसी भी यही मार्ग
रूट 5 अंधरापुल नंदेसर मिंट हाउस अम्बेडकर चौराहा जेपी मेहता भोजूबीर गिलट बाजार
रूट 6 चौकाघाट ताड़ीखाना मकबूल आलम रोड खजुरी तिराहा पांडेयपुर वापसी भी इसी मार्ग से

