सर्राफा व्यापारियों पर आए दिन हो रहे हमलों व ठगी से व्यापारी आतंकित, पुलिस कमिश्नर को सौंपा 5 सूत्रीय ज्ञापन, लगाई सुरक्षा की गुहार
वाराणसी। जनपद में सर्राफा कारोबारियों से आए दिन हो रही ठगी, लूट, हत्या के प्रयास को लेकर वाराणसी के सर्राफा व्यापारी आतंकित हैं। ऐसे में व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर सर्राफा व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से मिला। सर्राफा कारोबारियों ने सुरक्षा को लेकर पुलिस कमिश्नर को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।
ये हैं सर्राफा व्यापारियों की प्रमुख मांगें –
1. सर्राफा बाजार एवं व्यवसायिओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएं जाए।
2. वाराणसी कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाले सभी थानों के अंतर्गत बाजारों में फैंटम दस्ते का गश्त बढ़ाया जाए।
3. सभी थानों पर सर्राफा कारोबारियों के साथ मासिक बैठक किया जाए ताकि उनकी समस्याओं से अवगत होते हुए उसका निवारण हो सके।
4. सर्राफा कारोबारियों के आवेदित शस्त्र लाइसेंस का अविलम्ब निस्तारण किया जाए।
5. विभिन्न थाना क्षेत्र में स्वर्णकार या सर्राफा व्यवसायी के साथ हुई अपराधिक घटनाएं जिनका खुलासा न हुआ हो उन्हें भी संज्ञान में लेने का कष्ट करें।
सर्राफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष किशन सेठ ने बताया कि लूट और हत्या की घटनाओं से व्यापारी भयभीत है, भय का माहौल व्याप्त है। पूरे उत्तर प्रदेश में ऐसे में व्यापार कैसे करें ? सरकार को व्यापारियों की सुरक्षा की प्राथमिकता लेनी चाहिए, सरकार की तरफ से सर्राफा कारोबारी का 50 लाख का बीमा हो। महामंत्री मुकुंद सेठ ने कहा कि सरकार सर्राफा कारोबारी को अविलम्ब शस्त्र लाइसेंस उपलब्ध कराए जो आवेदनकर्ता हो। संरक्षक कमल कुमार सिंह ने कहा सभी थानों पर मासिक बैठक हो जिसमें कारोबारी अपनी समस्या को अवगत करा सकें।
पत्र देने में अध्यक्ष किशन सेठ, संरक्षक कमल कुमार सिंह, संयोजक-राजकुमार सेठ, महामंत्री-मुकुंद सेठ, कोषाध्यक्ष-रत्नाकर वर्मा, मीडिया प्रभारी - रोहित सेठ, संगठन मंत्री सुनील सेठ, अखिलेश वर्मा, विजय वर्मा, मीरापुर बसही व्यापार मंडल के संरक्षक महेश्वर सिंह, भोजूबीर व्यापार मंडल के संरक्षक आनंद सोनकर अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता के साथ अन्य व्यापारी मौजूद रहे। वहीँ वाराणसी सर्राफा एसोसियेशन के महामंती वी० सर्राफ, आशीष सेठ, कमलेश वर्मा, अभिषेक सेठ मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।