गोदौलिया-दशाश्वमेध मार्ग पर रेलिंग से व्यापार मंडल परेशान, प्रशासन से हटाने की मांग

reling

वाराणसी। गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट मार्ग पर स्टील की रेलिंग लगाए जाने से उत्पन्न समस्याआें को लेकर बुधवार को दशाश्वमेघ व्यापार मंडल की आवश्यक बैठक की बैठक हुई। 

reling

इसमें बताया गया कि बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए प्रशासन द्वारा गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट मार्ग पर तीर्थयात्रियों की सुविधा लिए स्टील की रेलिंग लगायी गई है। लेकिन पिछले एक सप्ताह से न तो यात्रियों की कोई भीड़ है और न तो कोई यात्री सुबह से रात तक उस रेलिंग के अंदर से जा रहा है। रेलिंग के नीचे स्टैंड से लोग चोटिल हो रहे हैं। रेलिंग की आड़ में फुटपाथ पर अवैध अतिक्रमण हो गया है। 

कहा गया कि रेलिंग लगाने से यह मार्ग काफी संकरा हो गया है और यातायात प्रभावित हो रहा है।  मां गंगा आरती के ख़त्म होने के बाद यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन द्वारा आजतक कोई भी व्यवस्था नहीं की गयी है।  लगातार प्रशासन को अवगत करने के बाद भी कोई सुनने वाला नहीं है। गोदौलिया दशाश्वमेघ मार्ग संकरा होने के कारन यदि कभी भी भीड़ अनियंत्रित हो गयी तो उसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

reling

बैठक में व्यापारियों ने प्रशासन के इस बेतुके निर्णय पर रोष जाहिर करते हुए इसको अविलम्ब हटाने की मांग की। बैठक में संरक्षक अशोक जायसवाल, श्रीनारायण खेमका, अध्यक्ष सुरेश तुलस्यान, महामंत्री दीपक वासवानी, भगवानदास जाजानी, विनय यादव, सुशील मोहनानी, गोकुल शर्मा, अजय शंकर तिवारी, मन्नू जेसवानी, अनिल सेठ, अन्नू, जय किशन खत्री, महेश पोद्दार, राजू आर्य, श्याम साहू, महेश झुनझुनवाला, आशीष पोद्दार, ओम प्रकाश सेवारामानी, राजेश केसरी, प्रेम पेसवानी, मनोज जादवानी, कमल किशोर, अशोक जेसवानी, सुनील कुमार शर्मा, तरुण सेवारामानी आदि रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story