अंधरापुल नहीं, अब सीताराम द्वार से बनारस में प्रवेश करेंगे पर्यटक, राज्यमंत्री ने किया लोकार्पण

sitaram gate in kashi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अयोध्या में भगवान श्री राम प्राण प्रतिष्ठा पर काशी को भी सौगात मिली है। मिनी अयोध्या के नाम से पहचाने जाने वाले काशी में वर्षों पुराने अंधरापुल का नाम बदलकर अब सीताराम द्वार कर दिया गया है। 

sitaram gate in kashi

यूपी सरकार के स्टाम्प व पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल ने सोमवार को सीताराम द्वार का लोकार्पण किया। जिसे लेकर काशीवासियों में काफी उत्साह रहा। इस दौरान चारों ओर जय श्री राम के नारे लगे। 

sitaram gate in kashi

राज्यमंत्री ने कहा कि जिस तरीके से हम सब के आराध्य प्रभु श्री राम का आज अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा हो रही है, तो काशी भी एक उत्सव मना रहा है। क्योंकि शिव के आराध्य राम और राम के आराध्य शिव हैं। शिव की नगरी में भी राम का उत्सव मनाया जा रहा है। इसे देखते हुए अंधरापुल का नाम सीताराम द्वार किया गया है। इससे बनारस आने वाले पर्यटक गर्व महसूस करेंगे। 

sitaram gate in kashi
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story