काशी में पर्यटक ई-बोट से करेंगे गंगा विहार, दो घाटों पर बनेंगे चार्जिंग स्टेशन, 15 मिनट में होगी चार्ज
वाराणसी। गंगा में जल प्रदूषण को कम करने के लिए लगातार कवायद की जा रही है। ऐसे में अगले माह से गंगा में ई-बोट चलाने की तैयारी है। गंगा के दो घाटों पर चार्जिंग स्टेशन बनेंगे। यहां मात्र 15 मिनट में ई-बोट चार्ज हो जाएंगी।
भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आइडब्ल्यूएआइ) ने केरल के कोचीन शिपयार्ड को स्टेशन निर्माण का काम शुरू करने के लिए कहा है। अभी तक इलेक्ट्रानिक शिपयार्ड सिर्फ केरल में ही संचालित हो रहे हैं। बनारस में भी पर्यटकों को अगले माह से ई-बोट की सुविधा मिलेगी।
कोचीन शिपयार्ड को छह ई-बोट बनाने का आर्डर दिया गया है। इसमें दो तैयार हो चुकी हैं। उन्हें कोलकाता रवाना कर दिया गया है। एक ई-बोट बनारस और दूसरी अयोध्या को मिलेगी। ई-बोट पर एक साथ 50 लोग सफर कर सकेंगे। चार्जिंग स्टेशन पर 15 मिनट में फास्ट चार्जिंग की व्यवस्था होगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।