नमो घाट पर वाटर स्पोर्ट, जेट स्की और स्पीड बोर्ड का आनंद ले रहे पर्यटक 

namo ghat
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पर्यटकों (Tourist) को वाटर स्पोर्ट्स (Water sports) के लिए अब रविदास घाट (Ravidas ghat Varanarasi) के पार रेती पर नहीं जाना पड़ रहा। नमो घाट (Namo ghat) फेज टू में ही वाटर स्पोर्ट्स की व्यवस्था की गई है। पर्यटक जेट स्की (jet ski) व स्पीड बोर्ड (speed board) का आनंद ले रहे हैं। इससे गर्मी में पर्यटकों की आमद और बढ़ गई है। 

वाटर स्पोर्ट्स का संचालन करने वाली कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि फिलहाल घाट से जेट स्की व स्पीड बोर्ड चलाई जा रही हैं। जेट स्की की राइडिंग के दौरान गाइड तैनात रहेंगे। उन्हें अयोध्या (Ayodhya)  और श्रृषिकेश (Rishikesh) से बुलाया गया है। वहीं स्पीड बोर्ड पर पायलट समेत 6 लगो सवारी कर सकते हैं। आगे चलकर वाटर पैरा ग्लाइडिंग (para gliding) समेत अन्य स्पोर्ट्स के संचालन की तैयारी है। 

वाटर स्पोर्ट्स की शुरूआत के बाद नमो घाट पर पर्यटकों की आमद और बढ़ गई है। पानी पर तेज रफ्तार में दौड़ने वाली जेट स्की लोगों को भा रही है। लोग इसकी सवारी कर नया अनुभव कर रहे हैं। वहीं जो लोग परिवार व दोस्तों के साथ आ रहे हैं, उन्हें स्पीड बोर्ड की सवारी अच्छी लग रही है। अभी वाटर स्पोर्ट्स का संचालन राजघाट (Rajghat Varanasi) पुल के नीचे से आदिकेशव घाट (Adi Keshav ghat Varanasi) तक किया जा रहा है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story