पीएम के आगमन से पूर्व वायुसेना के हेलिकाप्टर का टच एंड गो रिहर्सल, एसपीजी ने संभाला मोर्चा 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के मेहंदीगंज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। बुधवार को वायुसेना के हेलीकॉप्टर का टच एंड गो रिहर्सल हुआ। प्रधानमंत्री की प्रस्तावित जनसभा और कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है। एसपीजी की टीम वाराणसी पहुंच चुकी है। 

रिहर्सल के दौरान हेलीकॉप्टर ने निर्माणाधीन हेलीपैड पर सफलतापूर्वक लैंडिंग और टेक-ऑफ किया। सुरक्षा एजेंसियों और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। हेलीकॉप्टर की यह मॉक ड्रिल सुरक्षा मानकों और व्यवस्था की अंतिम जांच के रूप में की गई, ताकि प्रधानमंत्री के आगमन में किसी भी प्रकार की चूक की आशंका न रहे।

नले

वायुसेना के अधिकारियों के निर्देशन में यह रिहर्सल सम्पन्न हुई। एसपीजी की टीम भी वाराणसी पहुंच चुकी है। एसपीजी के आईजी ने पीएम के जनसभा स्थल, मंच और हेलीपैड तक का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था परखी। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों संग चर्चा कर सुरक्षा व्यवस्था की रणनीति तैयार की।

Share this story