सारनाथ में चोरी की टोटो, आटो के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सारनाथ पुलिस ने रविवार की सुबह तीन शातिर चोरों को नक्खीघाट पुल के नीचे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से चोरी की टोटो, चोरी की बैटरी बिक्री के 3150 रूपये और घटना में प्रयुक्त आटो बरामद किया है। पकड़े गये चोरों में धर्मेंद्र प्रजापति सारनाथ क्षेत्र के ही रसूलगढ़ सलारपुर का, अजय यादव रसूलगढ़ के मुक्तेश्वर धाम कालोनी और दिनेश कुमार गुप्ता चोलापुर थाना क्षेत्र के बनियापुर का निवासी है। पुलिस ने तीनों से पूछताछ के बाद उनका चालान कर दिया। 

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीनों शातिर चोर हैं और नक्खीघाट पुल के नीचे मौजूद हैं। इसके बाद पहुंची पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया।

इन्हें गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षण धर्मपाल सिंह, एसआई आदित्य कुमार सिंह, मो. अहमद, शिव स्वरूप पांडेय, हेड कांस्टेबल रामबाबू, रामानंद यादव, नंदलाल यादव, कांस्टेबल मो. शहदान, मोहित मीणा रहे।

Share this story