टापटेन अपराधी और चौबेपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर मुठभेड़ में गिरफ्तार, पिस्टल व कारतूस बरामद

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चौबेपुर पुलिस ने मंगलवार को टाप टेन अपराधी और हिस्ट्रीशीटर तेतारू उर्फ जयंत कुमार राजभर को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से प्रतिबंधित बोर की पिस्टल .32 की रिवाल्वर और दो कारतूस बरामद किया है। 

तेतारू वर्ष 2013 से जरायम जगत में सक्रिय है। उसके खिलाफ चौबेपुर, चोलापुर और चंदौली के थानों में दो दर्जन से अधिक मुकमदे दर्ज हैं। उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हो चुकी है। पुलिस उसकी काफी दिनों से तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोमवार की रात उसे संदहा चौराहे से कुछ दूरी पर रिंग रोड के निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास रोकने का प्रयास किया।

पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण के लिए कहा तो उसने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट में जेल भेज दिया। उसे गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, एसआई मनोज कुमार तिवारी, हेड कांस्टेबल तेज बहादुर यादव, धर्मेंद्र यादव रहे। 

Share this story