श्री काशी विश्वनाथ धाम परिक्षेत्र की सुरक्षा परखने सड़क पर उतरे पुलिस के आला अधिकारी, पुलिस कमिश्नर ने किया बाबा धाम का निरीक्षण, कल उमड़ेगा श्रद्धालुओं का रेला

varanasi police commisioner
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सावन के चौथे सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने वाली है। इसके मद्देनजर पुलिस के आला अधिकारियों ने रविवार की शाम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। 

varanasi police commisioner

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सावन के सोमवार की पूर्व संध्या पर काशी विश्वनाथ मंदिर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था परखी। इसके साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास के इलाकों में कमिश्नरेट के अन्य आलाधिकारियों के साथ पैदल गश्त कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। 

varanasi police commisioner

अपर पुलिस आयुक्त एस चिनप्पा ने यातायात व्यवस्था को लेकर ने सभी पुलिसकर्मियों को एकदम मुस्तैद रहने का निर्देश दिया। उन्होंने दशाश्वमेध और चौक थाना प्रभारी को सख्त निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच किसी भी तरह के ई रिक्शा और चार पहिया वाहन गोदौलिया और मैदागिन की ओर से प्रवेश नही करने पायें। यातायात प्रतिबन्धों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित होना चाहिये। ड्युटी में लगे अधिकारी व कर्मचारीगणों को निर्देशित किया गया कि सभी लोग प्वाइंट पर मुस्तैद रहेंगे। 

varanasi police commisioner

बता दें कि वर्तमान में वाराणसी में गंगा के बढ़े जलस्तर के मद्देनजर श्रद्धालुओं का ललिता गेट समेत तीन द्वार से प्रवेश बंद कर दिया गया है। ऐसे में मात्र दो द्वार से ही श्रद्धालु सोमवार को बाबा दरबार में दर्शन पूजन करेंगे। ऐसे में दोनों द्वार पर दबाव बढ़ने की आशंका है। जिसे लेकर मंदिर प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। 

varanasi police commisioner
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story