बिजली बिल जीरो करने के लिए घर पर लगवाएं सोलर प्लांट, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सरकार दे रही लाखों रुपए सब्सिडी

Solar plant in varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। जनपद वाराणसी के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ घर-घर पहुँचाने के लिए सरकार द्वारा पहल की जा रही है। इस योजना का लाभ भारत सरकार के पोर्टल pmsuryaghar.gov.in पर पंजीकरण एवं आवेदन कर 45 हजार रुपए प्रति किलोवाट से लेकर अधिकतम 1 लाख 8 हजार रुपए का अनुदान दिया जा रहा है। आचार संहिता समाप्त होने के बाद पोर्टल अपडेट कर पुनः चालू कर दिया गया है। 

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने सभी विभागों को निर्देशित करते हुए लक्ष्य बांटा है, जिससे वाराणसी में सभी विद्युत उपभोक्ता अपनी छत पर सोलर रूपटाफ प्लाण्ट अनुदान में स्थापित करवाकर सौर ऊर्जा से मुफ्त बिजली प्राप्त करें। साथ ही अपने बिजली बिल में बचत कर सकें। 

जानकारी के मुताबिक, पोर्टल के किसी भी पंजीकृत वेंडर से, दो किलोवाट के लिए बाजार दरों पर लगभग 1 लाख 20 हजार रुपए का भुगतान करना होगा। इसके बाद सोलर प्लाण्ट का विवरण पोर्टल पर अपलोड करने के बाद 90 हजार रुपए की सब्सिडी उपभोक्ता के खाते में प्राप्त हो जाएगी। इस सोलर पावर प्लाण्ट के लिए लगभग 16 वर्ग मीटर से लेकर 20 वर्ग मीटर छत का क्षेत्रफल की आवश्यकता होगी। 

सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अपेक्षा की गई है कि योजना से जल्द लाभ लेने के लिए वह स्वयं अथवा कम्प्यूटर सेवा केन्द्र व यूपीनेडा कार्यालय विकास भवन/अपने विद्युत विभाग कार्यालय/विद्युत पावर हाऊस से मदद लेकर अपना पंजीकरण एवं आवेदन पोर्टल पर आनलाईन करवाये। जिससे जनपद वाराणसी में अधिक से अधिक उपभोक्ता योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story