ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर वाराणसी में तिरंगा यात्रा, वीर जवानों के सम्मान में उमड़ा जनसैलाब

वाराणसी। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में गुरुवार को वाराणसी में वीर जवानों के सम्मान में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस आयोजन का नेतृत्व शहर की विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं ने किया। तिरंगे के साथ निकली यह यात्रा देशभक्ति के जज़्बे से सराबोर रही, जिसमें भारी संख्या में आमजन, युवा, समाजसेवी और राजनीतिक दलों के पदाधिकारी शामिल हुए।
तिरंगा यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के कई नेता उपस्थित रहे, जिनमें भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, पिंडरा विधायक अवधेश सिंह, अजगर विधायक त्रिभुवन राम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और हजारों की संख्या में नागरिक शामिल थे। यात्रा शहर के विभिन्न हिस्सों से होकर गुज़री और तीन से चार किलोमीटर तक चली। चारों ओर देशभक्ति के गीत, भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से वातावरण गूंज उठा।
बीजेपी नेताओं ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हमारी सेनाओं ने आतंकियों और दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है, वह पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत है। पाकिस्तान की गीदड़ धमकियों का जवाब हमारी सेना ने बेहद साहस और पराक्रम से दिया है।
पिंडरा विधायक अवधेश सिंह ने कहा, "हमारे देश की माताओं और बहनों के सिंदूर को जो निशाना बनाया गया, उसका बदला हमारी सेना ने जिस दृढ़ता से लिया, उसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेना दोनों को पूरा देश सलाम करता है।" उन्होंने कहा कि देश का हर नौजवान आज अपने सैनिकों के समर्थन में सड़कों पर है और यह तिरंगा यात्रा उसी सम्मान का प्रतीक है।
इस शौर्य यात्रा के माध्यम से न केवल देशभक्ति की भावना को बल मिला, बल्कि युवाओं में सेना के प्रति सम्मान और गर्व की भावना भी गहराई। अंत में सभी ने बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की कि देश के प्रधानमंत्री को स्वस्थ और शक्तिशाली रखें, ताकि वे देश को सुरक्षित और सशक्त नेतृत्व देते रहें।