वाराणसी में स्कूलों की टाइमिंग बदली, भीषण गर्मी को देखते हुए लिया निर्णय, बीएसए का आया आदेश 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। गर्मी के प्रकोप को देखते हुए वाराणसी जिले में संचालित सभी कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया गया है। अब ये स्कूल 22 अप्रैल से सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक संचालित होंगे। यह आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविन्द कुमार पाठक ने जारी किया है।

 

इस आदेश के पीछे राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारत सरकार द्वारा जारी हीट-वेव से बचाव संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है। नए निर्देशों के अनुसार सभी शैक्षिक संस्थानों में शुद्ध पेयजल एवं पंखों की समुचित व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए। गर्मी को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों द्वारा आउटडोर शारीरिक गतिविधियों को पूरी तरह से स्थगित किया जाए।

 

संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि सभी विद्यालयों में पर्याप्त ORS एवं प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो। इस संबंध में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वे सुनिश्चित करें कि प्रत्येक विद्यालय में इन दिशा-निर्देशों का अनुपालन हो।

https://youtu.be/yG0c6EmFncw

Share this story