मणिकर्णिका घाट पर लकड़ी विक्रेता अब नहीं वसूल सकेंगे मनमानी कीमत, लगाना होगा रेट बोर्ड

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मोक्ष की नगरी काशी के प्रमुख तीर्थ मणिकर्णिका घाट पर फैली अव्यवस्था और गंदगी को लेकर नगर निगम ने सख्त रुख अपनाया है। महापौर अशोक कुमार तिवारी और नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल के निर्देश पर शनिवार को घाट पर सघन अभियान चलाया गया। लकड़ियों की मनमानी बिक्री, अतिक्रमण और अव्यवस्थित स्टॉक पर रोक लगाने के लिए कई अहम फैसले लिए गए।

 वाराणसी की हर महत्वपूर्ण खबर पढ़ने के लिए अभी फॉलो करें Live VNS का ऑफिशियल वाट्सऐप पेज 👇👇   https://whatsapp.com/channel/0029VaAPWex65yD2LWG35A25     Live VNS - भरोसा 1 दशक से लाखों बनारसियों का - बनारस की बात, बनारस के साथ  अपने शहर के लेकर देश-दुनिया, खेल, धर्म, आध्यात्म, राशिफल, पञ्चाङ्ग तथा फ़िल्म और व्यापार जगत की ताजा-तरीन खबरों को पढ़ने के लिए अभी डाउनलोड करें Live VNS का ऑफिशियल एंड्रॉएड ऐप।  http://play.google.com/store/apps/details?id=in.livevns.app.native

सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव के नेतृत्व में पहुंची नगर निगम की टीम ने घाट की सीढ़ियों और रास्तों पर बेतरतीब तरीके से रखे गए लकड़ी के ढेर हटवाए। निगम प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अब कोई भी दुकानदार मणिकर्णिका घाट पर तीन दिन से अधिक का लकड़ी स्टॉक नहीं रख सकेगा। इसके साथ ही सभी दुकानों पर रेट बोर्ड लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। बोर्ड पर दुकानदार का नाम, मोबाइल नंबर और लकड़ी की दरें स्पष्ट रूप से लिखी होंगी, ताकि अंतिम संस्कार के लिए आने वाले लोगों से किसी भी प्रकार की ठगी न हो सके।

 वाराणसी की हर महत्वपूर्ण खबर पढ़ने के लिए अभी फॉलो करें Live VNS का ऑफिशियल वाट्सऐप पेज 👇👇   https://whatsapp.com/channel/0029VaAPWex65yD2LWG35A25     Live VNS - भरोसा 1 दशक से लाखों बनारसियों का - बनारस की बात, बनारस के साथ  अपने शहर के लेकर देश-दुनिया, खेल, धर्म, आध्यात्म, राशिफल, पञ्चाङ्ग तथा फ़िल्म और व्यापार जगत की ताजा-तरीन खबरों को पढ़ने के लिए अभी डाउनलोड करें Live VNS का ऑफिशियल एंड्रॉएड ऐप।  http://play.google.com/store/apps/details?id=in.livevns.app.native

नगर निगम ने घाट को अतिक्रमण मुक्त करने के साथ श्रद्धालुओं और आमजन की सुविधा पर भी ध्यान दिया है। पुलिस प्रशासन के सहयोग से रामलीला कमेटी के पास जमा मलबे को साफ कराया गया। निगम की योजना इस खाली स्थान को दोपहिया वाहनों के पार्किंग स्टैंड के रूप में विकसित करने की है, जिससे घाट क्षेत्र में जाम की समस्या से राहत मिलेगी और आवागमन सुगम होगा।

Share this story