त्योहारों के दौरान वाराणसी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, अलर्ट पर कमिश्नरेट पुलिस : डीसीपी गौरव बंसवाल

dcp gaurav banshwal
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। शहर में दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। डीसीपी काशी ज़ोन गौरव बंसवाल ने बताया कि सभी दुर्गा पंडालों पर पुलिसकर्मियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। महिला पुलिसकर्मियों के साथ ही कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर के अलावा सिविल ड्रेस में भी पुलिस बल तैनात रहेगा। 

डीसीपी ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर और जेबकतरों की पहचान कर विशेष निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही भरत मिलाप (नाटी इमली) के आयोजन को लेकर भी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 

भीड़भाड़ वाले इलाकों में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को तुरंत रोका जा सके। डीसीपी ने बताया कि जिन लोगों का आपराधिक इतिहास है, उनकी गहन जांच-पड़ताल की जा रही है और उन्हें निगरानी में रखा गया है।

अधिक भीड़ वाले स्थानों पर उच्चकागिरी (छोटे-मोटे अपराध) को रोकने के लिए एंटी-रोमियो टीमों को सक्रिय कर दिया गया है। मिशन शक्ति अभियान के तहत साइबर अपराध पर भी नजर रखी जा रही है, साथ ही एसिड की बिक्री को रोकने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है।

डीसीपी ने अपील किया है कि अगर किसी महिला के साथ दुर्व्यवहार होता है, तो वे तुरंत 1090 पर कॉल करें, ताकि त्वरित मदद उपलब्ध कराई जा सके।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story