एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन पर मिलेंगे बाबा विश्वनाथ के सुगम दर्शन और आरती के टिकट, पर्यटकों को होगी सहूलियत 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर भी अब बाबा विश्वनाथ के सुगम दर्शन और आरती के टिकट मिलेंगे। मंदिर प्रशासन पर्यटन विभाग की मदद से एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क का संचालन करेगा। इस हेल्प डेस्क पर 24 घंटे बाबा विश्वनाथ के दर्शन और आरती के टिकट उपलब्ध रहेंगे। 

दरअसल, बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु हर माह काशी आते हैं। उन्हें सुगम दर्शन में परेशानी न हो, इसके लिए मंदिर प्रशासन ने यह पहल की है। वाराणसी पहुंचते ही उन्हें सुगम दर्शन के लिए टिकट मिल जाएगा। अगले सप्ताह से हेल्प डेस्क का संचालन शुरू होने की उम्मीद है। 

हेल्प डेस्क से पर्यटक सुगम दर्शन के साथ ही आरती का भी टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा सारनाथ व आसपास स्थित पर्यटन स्थलों की भी बुकिंग करा सकते हैं। रेलवे स्टेशन के बंद पड़े सर्कुलेटिंग एरिया को भी इसी सप्ताह से शुरू करने की तैयारी है।

Share this story