गरजे बादल-बरसे मेघ, बिजली की चमक के साथ ओले पड़े, जनजीवन अस्त-व्यस्त,

वाराणसी। गरज, चमक के साथ रविवार की रात अचानक तेज हवा के साथ बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। जगह-जगह ओले पड़े। इस बारिश से गर्मी से लोगों को कुछ निजात तो मिली लेकिन किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा है।
एक दिन पहले सोनभद्र के पहाड़ी इलाकों समेत देश के विभिन्न भागों में जबर्दस्त बारिश से जनहानि भी हुई। लेकिन दूसरे दिन बनारस और आसपास में मूसलाधार बारिश ने लोगों को घरों में कैद रहने पर विवश कर दिया। जो लोग बाहर थे वह बारिश थमने की उम्मीद में जहां-तहां शरण लिये हुए थे।
बिजली की हड़ताल से वैसे ही लोग परेशान थे। लेकिन हड़ताल समाप्ति की घोषणा के बाद लोगों ने राहत की सांस ली तो बारिश के कारण जगह-जगह बिजली आपूर्ति बाधित होने लगी। निचले इलाकों में जलजमाव हो गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।