नो ह्वीकल जोन में होगी त्रिस्तरीय बैरिकेडिंग, पुलिस आयुक्त ने मैदागिन से गोदौलिया तक भ्रमण कर देखी यातायात व्यवस्था, दिए निर्देश
वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बुधवार को मैदागिन से गोदौलिया तक घोषित नो ह्वीकल जोन का भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने यातायात व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन के इंतजाम देखे। उन्होंने त्रिस्तरीय बैरिकेडिंग कर नो ह्वीकल जोन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए। दूध, एलपीजी गैस, बैंक कैश वैन, एंबुलेंस आदि प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि श्रद्धालुओं के सुगम एवं सुरक्षित दर्शन को दृष्टिगत रखते हुए घोषित “नो-व्हीकल जोन” का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। इसके लिए त्रिस्तरीय बैरिकेडिंग व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने सार्वजनिक मार्गों पर किए गए अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने तथा पुनः अतिक्रमण न होने देने के संबंध में स्पष्ट निर्देश प्रदान किए।

श्रद्धालुओं एवं आमजन की सुविधा तथा यातायात सुचारु रखने हेतु वाहनों की पार्किंग के लिए कुल 21 पार्किंग स्थल एवं 10 होल्डिंग एरिया चिह्नित किए गए हैं। भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा निगरानी एवं त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संवेदनशील स्थलों पर वॉच टॉवर स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। गंगा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को दृष्टिगत बैरिकेडिंग कराए जाने के निर्देश दिए।
नावों पर लाइफ जैकेट का उपयोग अनिवार्य है। ओवरलोडिंग पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। माघ मेला अवधि के दौरान श्रद्धालुओं के सहज, सुगम एवं व्यवस्थित स्नान/दर्शन को दृष्टिगत रखते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। श्रद्धालुओं एवं दर्शनार्थियों से निरंतर संवाद, मार्गदर्शन एवं सूचना प्रदान करने हेतु पुलिसकर्मियों को लाउड हेलर एवं पीए सिस्टम का प्रभावी उपयोग करने के लिए पुलिस कमिश्नर ने निर्देशित किया।

अधिकारीगण द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मौके पर समुचित ब्रीफिंग देने तथा श्रद्धालुओं के साथ विनम्र, सहयोगात्मक एवं संवेदनशील व्यवहार सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी, सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली विजय प्रताप सिंह सहित संबंधित थाना प्रभारी व अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।

