लंका पर तीन मजिला इमारत ढही, खाना खाने गये थे मजदूर, बाल-बाल बची जान, तेज आवाज़ के बीच घरों से बाहर भागे लोग
वाराणसी। लंका थाना अंतर्गत रोहित नगर में शनिवार को तीन मंजिला मकान भर भरा कर धराशाई हो गया। कॉलोनी के बीचोबीच स्थित मकान भरभराकर धराशाई हो गया। तेज आवाज़ के बीच कॉलोनी में अफरातफरी मच गई।
बताया जा रहा है कि इस मकान में तीन लोगों के परिवार रहते थे, जिनमें क्रमशः गोपाल सेठ, कन्हैया सेठ और घनश्याम सेठ अपने परिवार समेत फ़िलहाल कहीं और रह रहे थे। धराशाई हुए मकान में काम चल रहा था। अचानक शटरिंग का पिलर टूटा और मलबा गिर पड़ा। हालांकि जब घटना हुई, तब कोई अंदर नहीं था। सभी मजदूर खाना खाने गये थे।
स्थानीय लोगों की सूचना पर एडीसीपी, एसीपी भेलूपुर मौके पर पहुंच गए हैं। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की भी टीम मौके पर पहुंची मकान गिरने से लाखों रुपए के सामान का नुकसान बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर गलत तरीके से बोरिंग और सीवर का पानी गिरने से यह मकान दलदल हो गया था और जिसके कारण भर भर कर गिर गया। वहीं इस घटना में किसी भी प्रकार की जान की हानि नहीं हुई है। घटना की सूचना के बाद मौके पर क्षेत्रीय पार्षद सहित सैकड़ो की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गया।
स्थानीय लोगों की मानें तो हादसा काफी भयानक था। मकान गिरने से आवाज़ इतनी तेज थी कि लोग अपने घरों से बाहर निकल कर देखने लगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।