वाराणसी में रानी घाट पर नहाते समय डूबकर तीन युवकों की मौत, मचा कोहराम 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आदमपुर थाना के रानी घाट पर नहाने आए तीन युवकों की गंगा में डूब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने निजी गोताखोरों की मदद से तीनों शवों को बाहर निकलवाया। तीनों को दीनदयाल अस्पताल पहुंचाया गया, वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 


मुगलसराय कोतवाली के हनुमानपुर निवासी लकी प्रसाद पुत्र राजू हरिजन, सनी पुत्र रामू और साहिल सोमवार रात वाराणसी घूमने के लिए आए थे। तीनों रानी घाट पर गंगा स्नान करने लगे। इसी दौरान गहरे पानी में डूब गए। यह देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना। पुलिस ने निजी गोताखोरों को मौके पर बुलाया। 


गोताखोरों की मदद से तीनों को बाहर निकाला। इसके बाद आननफानन में तीनों को दीनदयाल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तीनों मृतकों की आयु 19-20 साल के बीच बताई जा रही है। 

Share this story