धनबाद-चंडीगढ़ के बीच चलेगी तीन स्पेशल ट्रेनें, वाराणसी कैंट पर होगा ठहराव, जानिये रूट और शेड्यूल 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने धनबाद और चंडीगढ़ के बीच तीन ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ये ट्रेनें अप्रैल से जून के अंत तक चलेंगी और वाराणसी कैंट सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेंगी।

03311/03312 धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन
यह ट्रेन 15 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को धनबाद जंक्शन से रात 11:50 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन वाराणसी कैंट पर सुबह 7:45 बजे पहुंचेगी और तीसरे दिन सुबह 3:30 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। वापसी में 03312 चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल प्रत्येक बृहस्पतिवार और रविवार को सुबह 6 बजे चंडीगढ़ से प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 12:45 बजे वाराणसी कैंट होते हुए सुबह 9 बजे धनबाद पहुंचेगी।

03313/03314 धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन
दूसरी ट्रेन 12 अप्रैल से 28 जून तक हर शनिवार को चलेगी। यह ट्रेन भी धनबाद जंक्शन से रात 11:50 बजे प्रस्थान करेगी और वाराणसी कैंट पर सुबह 7:45 बजे होकर तीसरे दिन सुबह 4:30 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। 03314 चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल प्रत्येक सोमवार को सुबह 6 बजे चंडीगढ़ से प्रस्थान करेगी और रात 12:45 बजे वाराणसी कैंट से होते हुए अगले दिन सुबह 9 बजे धनबाद पहुंचेगी।

इन ट्रेनों में कुल 18 वातानुकूलित गरीब रथ श्रेणी के कोच होंगे। ट्रेनें नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, सासाराम, भभुआ रोड, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला कैंट जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेंगी।

Share this story