घर में घुसकर हमलावरों ने तीन को चाकू मार कर किया घायल, देर रात थाने पर जमकर हंगामा, पुलिस विरोधी नारे भी लगे

chitaipur thana
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। चितईपुर थाना क्षेत्र के कर्मजीतपुर इलाके में रहने वाले बीएचयू कर्मी राजेंद्र सिंह पटेल के घर पर चढ़कर पड़ोस में रहने वाले हमलावरों ने जमकर उत्पात मचाया है। इस दौरान हमलावरों ने लाठी चाकू से हमला कर तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

मौके पर स्थानीय लोगों के विरोध पर सभी वहां से भाग निकले। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए चितईपुर थाने पर घायल पहुंचे। जहां पुलिस कर्मियों द्वारा तहरीर में कुछ शब्द बदलने के लिए कहने लगे। जिसे लेकर उन लोगों में और पुलिसकर्मियों में जमकर नोक झोक हुई। इस दौरान दर्जनों की संख्या में पहुंचे लोग कार्रवाई की मांग को लेकर चितईपुर थाना में बैठ गए। 

chitaipur thana

हमले में चाकू से हाथ और सर में विनीत सिंह, अंकित सिंह और कृष्ण सिंह गम्भीर रूप घायल हो गए। बताया जा रहा है कि 2 घंटे थाने बैठे रहने के कारण ब्लड का रिसाव होने से अंकित सिंह बेहोश होकर गिर गये। इसके बाद परिजन लड़ाई करने वालों को बचाने का आरोप लगाकर विरोध करने लगे। इस दौरान पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगे। थानाध्यक्ष चंद्रदीप ने बताया मामले की जांच होगी।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story