फर्जी मतदान के आरोप में तीन लोग पकड़े गये, हंगामे की सूचना पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के लाल बहादुर स्कूल स्थित बूथ पर फर्जी वोट डालने की शिकायत पर पुलिस ने एक युवक को पकड़ा। इसके अलावा नरिया स्थित मतदान केंद्र पर दो और फर्जी वोटरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया है।

इन फर्जी वोटरों के पास मौजूद आईडी के बाबत पूछताछ के बाद उसे लंका थाना भेज दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इसके अलावा लंका क्षेत्र के नरिया स्थित बेसिक प्राइमरी पाठशाला पर फर्जी वोट डालने को लेकर प्रत्याशियों के समर्थकों में झड़प होती रही। पुलिस और अर्धसैनिक बलों को हस्तक्षेप करना पड़ा।

नरिया स्थित मतदान केंद्र पर फर्जी वोटरों के पकड़े जाने के बाद विपक्षी दलों के पोलिंग एजेंटों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन अधीनस्थों के साथ पहुंचे। फर्जी वोट डालने के मामले में पकड़े गये लोगों में एक का नाम आशीष पटेल और दूसरा अरविंद कुमार बताया जा रहा है।
 

Share this story