होली पर चलेंगी तीन जोड़ी फेस्टिवेलल स्पेशल ट्रेनें, जानिये रूट और शेड्यूल  

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। होली पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से तीन जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। ट्रेनें बनारस, वाराणसी कैंट और पीडीडीयू नगर जंक्शन से चलेंगी। इससे त्योहार पर यात्रियों की राह आसान होगी। 

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 06529/06530 सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल, बंगलुरू-गोरखपुर होली स्पेशल का संचालन एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल, बंगलुरू से 10 व 17 मार्च को गोरखपुर से 14 व 21 मार्च को होगा। यह ट्रेन बंगलुरू से शाम 7 बजे खुलेगी और चौथे दिन बनारस से रात 1.15 बजे, वाराणसी कैंट पहुंचेगी। सुबह 6.40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 

08863/08864 गोदिया-छपरा होली स्पेशल गोदिया से 12 मार्च को व छपरा से 13 मार्च को चलेगी। 08863 गोदिया छपरा गोदिया से शाम 5 बजे खुलेगी और दूसरे दिन वाराणसी कैंट से 2.50 बजे होकर छपरा शाम 7 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 08864 छपरा-गोदिया होली स्पेशल ट्रेन छपरा से रात 10.15 बजे खुलेगी और वाराणसी कैंट से रात 2.50 बजे होकर रात गोदिया में 11.45 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में 22 कोच लगाए गए हैं। 

09417/09418 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन का संचालन अहमदाबाद से 10,17,24 व 31 मार्च को और दानापुर से 11,18,25 मार्च और एक अप्रैल को चलेगी।

Share this story