काशी में 902 करोड़ से खुलेंगे तीन नए अस्पताल, इलाज में होगी सहूलियत

वाराणसी। काशी में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में तीन नए अस्पतालों को खोलने का प्रस्ताव है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से आए प्रस्तावों में 902 करोड़ की लागत से इन अस्पतालों को खोलने का फैसला लिया गया था। अस्पतालों के निर्माण के बाद काशी में मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।
जिला उद्योग प्रोत्साहन और उद्यमिता विकास केंद्र के सहायक आयुक्त विनोद वर्मा ने बताया कि 400 बेड का अपोलो सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल बड़ालालपुर में और 300 बेड का रीजेंसी हॉस्पिटल धनेसरी पिंडरा में प्रस्तावित है।
अस्पताल खोलने के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अनापत्ति प्रमाणपत्र की प्रक्रिया जारी है। श्रीवेदन हॉस्पिटल खोलने एंड रिसर्च सेंटर खोलने की प्रक्रिया भी चल रही है। पूर्वांचल समेत बिहार के मरीजों को भी अस्पताल का लाभ होगा।