वाराणसी में त़ड़तड़ाई गोलियां, पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, दो को लगी गोली, लंबा है आपराधिक इतिहास 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बड़ागांव थानाक्षेत्र के कोईराजपुर अंडरपास के समीप बुधवार की रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। इसमें पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ा। बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास है। पुलिस घायल बदमाशों का उपचार कराने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

प्रभारी निरीक्षक बड़ागांव को सूचना मिली कि हाईवे पर लूटपाट करने वाले शातिर बदमाश कार से कोईराजपुर की ओर जाने वाले हैं। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई और कोईराजपुर अंडरपास के पास चेकिंग शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद एक सफेद कार आती दिखी। पुलिस को देखकर वाहन सर्विस लेन की तरफ मुड़ा और रिंग रोड की तरफ भागा। वहां सड़क किनारे बालू में फंसकर रुक गया। 

नवलस

वाहन से दो बदमाश उतरे और पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए खेतों की तरफ भागे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। जबकि मौके से तीन बदमाशों को पकड़ा गया। घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु भेजा गया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाना के कसेरुआ निवासी मोहम्मद गुफरान, मेंहरौदी निवासी दीपक सिंह और लीलापुर थाना के चमरूद्दीन शुक्लान निवासी तौकीर के रूप में हुई। 

पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे देर रात हाईवे पर ट्रकों को निशाना बनाकर लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। बाहर की गाड़ी होने के कारण अक्सर चालक स्थानीय थाने पर शिकायत नहीं करते हैं। हाल ही में थाना जंसा क्षेत्र में ट्रक चालक से मोबाइल व नकदी लूटने की घटना में भी इनकी संलिप्तता पाई गई है। उक्त घटना में लूटा गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से एक होंडा सिटी कार, तमंचा, तथा लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया गया है। 

गिरफ्तार बदमाश मोहम्मद गुफरान के खिलाफ प्रयागराज, आजमगढ़, बस्ती, बुलंदशहर, हमीरपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, अमेठी के अलग-अलग थानों में 20 मुकदमे दर्ज हैं। इसी तरह दीपक सिंह के खिलाफ प्रयागराज, अयोध्या और जौनपुर में 6 मुकदमे दर्ज हैं।

Share this story